Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Sex Life
9 October 2023 को अपडेट किया गया
जब बात फैमिली प्लानिंग की आती है तो कपल्स के मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं; जैसे- प्रेग्नेंट होने के लिए कितनी बार सेक्स करना चाहिए, प्रेग्नेंट होने के लिए सेक्स कब करना चाहिए (Pregnant hone ke liye sex kab karna chahiye), सेक्स कितनी बार करना चाहिए (Sex kitni baar karna chahiye), प्रेग्नेंट होने के लिए कब संबंध बनाना चाहिए, क्या एक बार करने से प्रेग्नेंट होते हैं (Pregnant hone ke liye sex kitni baar karna zaruri hai?) या फिर महीने में कितनी बार करना चाहिए या जल्दी प्रेग्नेंट कैसे होते हैं, आदि. अगर आपके मन में भी कुछ इसी तरह के सवाल हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे.
जब सेक्स की बात आती है तो हर कपल का नज़रिया अलग-अलग होता है. कुछ लोग सेक्स हफ़्ते में एक से दो बार करते हैं तो कुछ महीने में एक से दो बार. रिलेशनशिप में कोई भी चीज़ सामान्य नहीं होती लेकिन जब बात प्रेग्नेंट होने की आती है तो आपको कुछ बातों पर ग़ौर करना चाहिए. अगर आपकी शादी हो गई है और आप जल्दी बच्चा चाहते हैं, तो आपको रात में दो बार सेक्स करना चाहिए. यह बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन यह सच है. एक नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एक रात में दूसरी बार इजैक्युलेशन के दौरान जारी हुए स्पर्म की स्पीड बढ़ जाती है, जिससे एग को फर्टिलाइज़ करने की संभावना बढ़ जाती है. यानी कि ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे ये उपाय!
अगर आप प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको ओव्यूलेशन पीरियड (Ovulation period) के दौरान संबंध बनाना चाहिए. बता दें कि पीरियड्स से पहले के 14 दिनों ओव्यूलेशन दिन (Ovulation days in Hindi) होते हैं. इस दौरान ओवरी से एग रिलीज़ होते हैं, जिसके चलते इस दौरान सेक्स करने से मैच्योर एग और स्पर्म के फर्टिलाइजेशन की संभावनाएँ बढ़ जाती हैजल्दी प्रेग्नेंट कैसे होते हैं?
और प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण के लिए ज़रूरी है ओव्यूलेशन. जानें कैसे करते हैं इसे ट्रैक
प्रेग्नेंसी की संभावनाओ को बढ़ाने के लिए आपको सेक्स टाइमिंग के अलावा आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए; जैसे कि-
जब आप प्रेग्नेंसी कंसीव करना चाह रहे हैं तो उससे साल भर पहले गर्भनिरोधकों का प्रयोग न करें. दरअसल, कंस्ट्रासेप्टिव का लगातार इस्तेमाल करने से ओव्यूलेशन (Ovulation) की प्रक्रिया पर गहरा असर पड़ता है और इससे लंबे समय तक कंसीव नहीं हो पाता. आप जब भी माँ बनना चाहें तो सबसे पहले गर्भनिरोधकों को ना कहें और हफ्ते में दो से तीन बार संबंध बनाएं.
अगर जल्दी बेबी चाहिए तो संबंध बनाते समय लुब्रिकेंट्स का प्रयोग भूलकर न करें. ये लुब्रिकेंट्स स्पर्म को ओवरी तक नहीं जाने देते और ऐसे में कंसीव करने व गर्भधारण करने की संभावना खत्म हो जाती है. संबंध बनाते समय महिलाओं के शरीर में पर्याप्त लिक्विड बनता है जो स्पर्म को ओवरी तक ले जाने में सहायक है, और इससे गर्भधारण की संभावना भी प्रबल होती है. इसलिए लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल न करना ही दंपत्ति के लिए अच्छा होगा.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
अक्सर बढ़ा हुआ वज़न भी गर्भधारण को मुश्किल बना सकता है. इसलिए आप अपने वज़न पर नज़र रखें. अगर वज़न बढ़ रहा है, तो हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें.
अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपने खान-पान पर ज़रूर ग़ौर करना चाहिए; जैसे- जंक फूड खाने से न सिर्फ़ आपकी हेल्थ बिगड़ेगी; बल्कि गर्भधारण की संभावनाओं पर भी असर होगा. इसलिए आप हेल्दी डाइट ही फॉलो करें.
अल्कोहल और धूम्रपान करना आजकल का ट्रेंड बन गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं इससे आपकी फर्टिलिटी को कितना नुक़सान होता है? अल्कोहल और धूम्रपान के कारण आपके माँ बनने का सपना अधूरा रह सकता है. इसलिए प्रेग्नेंसी प्लान करने के दौरान अल्कोहल और धूम्रपान से दूरी बनाना ज़रूरी है.
अगर प्रेग्नेंसी प्लान करने का मन बना लिया है, तो स्ट्रेस को अपनी लाइफ का हिस्सा न बनने दें. दरअसल, तनाव लेने से कई तरह की समस्याएँ; जैसे कि- थायराइड, पीसीओडी या पीसीओएस, डायबिटीज आदि का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण गर्भधारण में परेशानी आती है.
उम्मीद है कि अब आपको गर्भधारण से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब मिल गया होगा! '
ऐसा नहीं है कि प्रेग्नेंसी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आपको डेली सेक्स करने की ज़रूरत है. आप ओव्यूलेशन पीरियड में संबंध बना सकते हैं. इसके अलावा, हफ़्ते में 2 से 3 बार सेक्स करना भी पर्याप्त है.
रेफरेंस
1. Gaskins AJ, Sundaram R, Buck Louis GM, Chavarro JE. (2018) Predictors of Sexual Intercourse Frequency Among Couples Trying to Conceive.
2. Wilcox AJ, Weinberg CR, Baird DD. (1995) Timing of sexual intercourse in relation to ovulation. Effects on the probability of conception, survival of the pregnancy, and sex of the baby.
3. Manders M, McLindon L, Schulze B, Beckmann MM, Kremer JA, Farquhar C. (2015). Timed intercourse for couples trying to conceive.
Tags
How many times should you have sex to get pregnant in English
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Placenta Anterior Meaning in Hindi | प्रेग्नेंसी में एंटीरियर प्लेसेंटा का क्या होता है माँ और बेबी पर असर?
Donor Egg IVF Process in Hindi | डोनर एग से कैसे होता है गर्भधारण?
Kapikacchu in Hindi | जानें कपिकच्छु कैसे करता है फर्टिलिटी बूस्ट करने में मदद!
IUI Failure Reasons in Hindi| आईयूआई फेल क्यों होता है?
Typhoid in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में क्यों होता है टाइफाइड?
Leukocytes in Urine During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन में ल्यूकोसाइट्स का क्या मतलब होता है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |