Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Love, Sex & Relationships
18 August 2023 को अपडेट किया गया
प्यार, सम्मान और परवाह ये वे आधार हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाते हैं. लेकिन कई बार शादी के महज कुछ दिन बाद ही पति और पत्नी के रिश्ते में तकरार होने लगती है और दोनों को अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कई मामलों में इसका कारण वास्तु दोष भी हो सकता है? दरअसल, वास्तु दोष (Vastu dosh) का हमारी ज़िंदगी पर बहुत असर होता है. वास्तु दोष के कारण अक्सर घर में अशांति, कलह और मनमुटाव जैसी स्थिति बनी रहती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.
दाम्पत्य जीवन में खुशियों की चाबी की तरह काम करते हैं ये वास्तु टिप्स-
वास्तु शास्त्र की मानें, तो जिस कमरे में पति-पत्नी सोते हैं, उसका आकार सही होना चाहिए. कमरे का कोई भी कोना कट या नुकीले शेप में नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते में अनबन बनी रहती है. वहीं अगर हम बेडरूम के दरवाज़े की बात करें, तो यह कम से कम 90 डिग्री तक खुलना चाहिए. दरअसल, बेडरूम का दरवाज़ा आपके जीवन में आने वाले अवसरों का प्रतीक माना जाता है. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. वहीं, अगर दरवाज़ा 90 डिग्री तक नहीं खुलता है, तो आपके जीवन में नेगेटिविटी बढ़ने लगती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का दक्षिण-पश्चिम कोना सबसे प्रभावशाली माना जाता है. इसलिए इस कोने में घर के मालिक को रहना चाहिए. घर में घर में बुजुर्ग न होने पर इस कमरे में केवल विवाहित जोड़े को ही रहना चाहिए. ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में समझदारी बनी रहती है, जो कि शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ज़रूरी होती है.
बेडरूम के साथ ही आपको बेड की स्थिति पर भी ग़ौर करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के हिसाब से पत्नी-पत्नी के रूम में बेड की दिशा या तो दक्षिण की ओर या दक्षिण-पश्चिम में होनी चाहिए. इन दोनों ही दिशा में बेड होने पर रिश्ते में सकारात्मकता बनी रहती है
ये भी पढ़े : आख़िर गर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी के रिश्ते में क्यों आते हैं बदलाव?
रिश्ते में नयापन और ताज़गी बनाये रखने के लिए आपको बेडरूम की दीवारों के रंगों पर ग़ौर करना चाहिए. अच्छी लाइटिंग होने से कपल्स का मूड प्रभावित होता है. हालाँकि, कमरे में ज़्यादा चमकदार रोशनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कमरों की दीवारों पर नीले या बैंगनी रंग का उपयोग अच्छा माना जाता है, क्योंकि नीला रंग शुक्र का रंग होता है, और शुक्र ग्रह को प्यार, विवाह और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. बेडरूम का रंग गुलाबी या हल्का लाल रंग का होगा तो भी बेहतर है. ध्यान रहें, बेडरूम की दीवारों पर काला और ग्रे कलर नहीं होना चाहिए.
बेडरूम में आईने का बहुत महत्व होता है. कभी भी बेड के सामने आईना नहीं होना चाहिए, इससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता है. इतना ही नहीं, बेड के विपरीत दिशा में लगा हुआ आईना विभाजन को दर्शाता है, जो पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव बढ़ा सकता है. हालाँकि, अगर आपके पास आईना रखने के लिए कोई एक्सट्रा जगह नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप सोने से पहले आईने पर पर्दा लगा दें और उसे अच्छी तरह से ढक दें.
वास्तु के अनुसार, पत्नी को पति की बायीं ओर सोना चाहिए. ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार और रोमांस बना रहता है.
तो ये थे वे टिप्स जो पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार, मोहब्बत बनाये रखते हैं और उनके रिश्ते को मज़बूत बनाते हैं.
Yes
No
Written by
Mylo Bestie
Mylo Bestie is that naughty, funny soulmate who lightens your life and whom you can tell your deepest secrets!
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Why Vaccination is Important For Baby in Hindi | बच्चों को वैक्सीन क्यों लगाई जाती है?
How Does Sex Life Get Affected while Trying to Conceive in Hindi | गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
How to Deal with Body Aches During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद दर्द से कैसे राहत पाएँ?
Snoring During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में खर्राटे आना नॉर्मल है? जानें इसके पीछे के कारण!
Things to Do When Trying For a Baby in Hindi | फैमिली प्लानिंग के सफ़र को आसान बनाएँगी ये 5 बातें!
Sugar Pregnancy Test in Hindi | चीनी से भी कर सकते हैं आप प्रेग्नेंसी टेस्ट! यहाँ जानें सही तरीक़ा
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |