Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Feeding from a Bottle
11 April 2024 को अपडेट किया गया
पेरेंट्स की हमेशा कोशिश होती है कि वह अपने बेबी के लिए जो भी चुने वह बेस्ट हो. फिर बात चाहे कपड़ों की हो, खिलौनों की हो या फिर दूध की बॉटल की. हर समय पेरेंट्स बस अपने बेबी के लिए सुरक्षित और बेहतर चीज़ों को चुनते हैं. लेकिन जब बात बेबी के लिए दूध की बॉटल यानी कि फ़ीडिंग बॉटल (Feeding bottle) की आती है, तो पेरेंट्स थोड़ा कंफ्यूज़ हो जाते हैं. वे समझ नहीं पाते कि वह अपने बच्चे के लिए किस तरह की फ़ीडिंग बॉटल को चुनें. अगर आप भी अपने बेबी के लिए एक सही फ़ीडिंग बॉटल चुनना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको डिटेल में फ़ीडिंग बॉटल के बारे में बताएँगे. साथ ही, हम आपको बताएँगे कि बेबी के लिए फ़ीडिंग बॉटल चुनने के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए!
बाज़ार में कई तरह की फ़ीडिंग बॉटल उपलब्ध हैं और हर तरह की बॉटल की अपनी विशेषताएँ होती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आमतौर पर फ़ीडिंग बॉटल कितने प्रकार की होती हैं!
बिस्फेनॉल ए (बीपीए) एक केमिकल है, जो आमतौर पर प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाने के काम आता है. इन प्रोडक्ट्स में दूध पिलाने की बॉटल भी शामिल हैं. कुछ रिसर्च की मानें तो बीपीए वाली बॉटल बच्चों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होती हैं. यही कारण हैं कि अब बाज़ार में बीपीए फ्री बॉटल भी उपलब्ध होने लगी हैं. इस तरह की बॉटल को बनाने के लिए उन चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें बीपीए नहीं होता है.
अक्सर दूध पीने के दौरान बच्चे हवा निगल लेते हैं, जिसके कारण उन्हें पेट में दर्द होता है. इसे कोलिक की समस्या कहा जाता है. कोलिक के कारण बच्चों को बहुत डिसकंफर्ट होता है और वह बहुत रोते हैं. ऐसे में एंटी-कोलिक फ़ीडिंग बॉटल बच्चे को कोलिक की समस्या से बचाती हैं. इनका डिज़ाइन कुछ इस तरह का होता है कि बच्चा दूध पीने के दौरान हवा को निगल नहीं पाता है.
चाँदी एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होती है. बेबी को दूध पिलाने के लिए इस तरह की बॉटल एक बेहतर विकल्प (Best bottles for newborns) साबित हो सकती है. सिल्वर फ़ीडिंग बॉटल बैक्टीरिया को पनपने से रोकती हैं. इतना ही नहीं, इससे दूध का तापमान भी कंट्रोल में रहता है, जिसके कारण दूध देर तक गर्म रहता है.
स्टेनलेस स्टील फ़ीडिंग बॉटल बीते कुछ सालों में उभर कर सामने आई हैं. इस तरह की बॉटल बीपीए, थैलेट्स और लेड जैसे हानिकारक केमिकल्स से मुक्त होती हैं. इन बॉटल्स में दूध देर तक गर्म भी रहता है. अगर आप लंबे समय तक चलने वाली और ईको-फ्रेंडली फ़ीडिंग बॉटल ढूँढ रहे हैं, तो आप इस तरह की बॉटल को चुन सकते हैं.
काँच की फ़ीडिंग बॉटल का उपयोग लंबे समय से किया जाता है. अभी भी काफ़ी पेरेंट्स इस तरह की बॉटल को पसंद करते हैं. काँच की बॉटल की ख़ास बात यह होती है कि इन्हें बनाने के लिए किसी भी तरह केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है. इन्हें साफ़ करना आसान होता है. ये बेबी और पर्यावरण दोनों के लिए फ़ायदेमंद होती हैं. हालाँकि, अन्य बॉटल की तुलना में इनका वज़न थोड़ा ज़्यादा होता है.
चलिए अब जानते हैं कि बेबी के लिए फ़ीडिंग बॉटल चुनने के दौरान आपको किन बातों पर ध्यान देना चाहिए.
बॉटल के निप्पल और साइज़ का बेबी के फ़ीडिंग के अनुभव पर बहुत असर होता है. ऐसे में जब आप अपने बेबी के लिए फ़ीडिंग बॉटल चुनें तो सबसे पहले देखें कि उस बॉटल का निप्पल ऐसा हो, जो बेबी को ब्रेस्टफ़ीडिंग का अनुभव देता हो. साथ ही, निप्पल से दूध का फ्लो बेबी की ज़रूरत के अनुसार होना चाहिए.
ऐसी फ़ीडिंग बॉटल चुनें, जिसे साफ़ करना आसान हो. आप चौड़े मुँह वाली बॉटल को चुन सकते हैं या ऐसी बॉटल को चुन सकते हैं, जिसके सभी हिस्सों को अलग किया जा सकता हो. ऐसा करके आप हाइजीन का ध्यान रख पाएँगे.
फ़ीडिंग के दौरान बेबी की सुरक्षा बहुत ज़रूरी होती है. ऐसे में फ़ीडिंग के दौरान दूध बेबी के ऊपर या उसके कपड़े पर न गिरे, इसके लिए आप लीकप्रूफ डिज़ाइन वाली बॉटल्स को चुनें.
ऐसी बॉटल को चुनें, जिसके सभी हिस्सों को आसानी से अलग करना और जोड़ना आसान हो. इस तरह की बॉटल फ़ीडिंग के अनुभव को आसान बना सकती हैं.
बेबी के लिए कौन-सी फ़ीडिंग बॉटल बेस्ट होगी यह काफ़ी हद तक बेबी की उम्र और उसकी फ़ीडिंग की आदतों पर निर्भर करता है. जैसे- अगर बेबी को पेट दर्द या गैस की समस्या है तो आपको उसके लिए एंटी कोलिक बॉटल को चुनना चाहिए. अगर आप केमिकल फ्री बॉटल को चुनना चाहते हैं, तो आप बीपीए फ्री बॉटल या काँच की बॉटल को चुन सकते हैं. इस तरह की बॉटल बेबी की हेल्थ के लिए सुरक्षित होती हैं. अगर आप दूध को देर तक गर्म रखना चाहते हैं और बॉटल को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो स्टेनलेस स्टील बॉटल आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
बेबी को हेल्दी रखने के लिए ज़रूरी है कि आप फ़ीडिंग बॉटल का इस्तेमाल करने के दौरान इन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें! बेबी के अच्छी हेल्थ के लिए (Sterilization of feeding bottle) के बारे पता में पता होना बहुत जरुरी है.
किसी भी नयी बॉटल को पहली बार इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से स्टरलाइज़ कर लें. ऐसा करने से सारे जर्म्स और बैक्टीरिया खत्म हो जाएँगे. इसके साथ ही, फ़ीडिंग बॉटल को नियमित रूप से स्टरलाइज़ करना ज़रूरी होता है, ख़ासकर अगर आप न्यू बोर्न बेबी के लिए कोई फ़ीडिंग बॉटल इस्तेमाल कर रहे हैं.
हर बार बेबी को दूध पिलाने के बाद बॉटल और इसके हिस्सों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें. बॉटल को धोने के लिए आप गर्म, साबुन वाले पानी और एक बोतल ब्रश का उपयोग कर सकते हैं. ध्यान रखें बॉटल में साबुन का कोई कण नहीं होना चाहिए.
बेबी के लिए फ़ीडिंग बॉटल का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. निप्पल या बॉटल का कोई भी हिस्सा क्षतिग्रस्त होने पर बेबी को नुक़सान हो सकता है.
फ़ीडिंग बॉटल को माइक्रोवेव न करें, क्योंकि इससे हॉट स्पॉट बन सकते हैं और बेबी के मुँह को जला सकते हैं. इसकी बजाय, दूध या फॉर्मूला को एक अलग कंटेनर में गर्म करें और फिर उसे बॉटल में डालें.
फ़ीडिंग बॉटल को साफ़ और सूखी जगह पर रखें. बॉटल को सीधी धूप के संपर्क में आने वाली जगह पर रखने से बचें.
इन टिप्स को फॉलो करके आप फ़ीडिंग बॉटल को सुरक्षित और हाइजीनिक तरीक़े से इस्तेमाल कर सकते हैं.
याद रखें, बेबी के लिए सही फ़ीडिंग बॉटल चुनने के लिए आपको कुछ बॉटलों को ट्रायल के तौर भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है. ऐसे में धैर्य रखें और देखें कि आपका बच्चा किस तरह की बॉटल के साथ ज़्यादा कंफर्टेबल महसूस कर रहा है. इसके साथ ही, आप इस बारे में एक बार अपने पीडियाट्रिशियन से भी परामर्श कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है कि जो फ़ीडिंग बॉटल एक बच्चे के लिए अच्छी है वह दूसरे बच्चे के लिए भी बेहतर हो.
रेफरेंस
Fewtrell MS, Kennedy K, Nicholl R, Khakoo A, Lucas A. (2012). Infant feeding bottle design, growth and behaviour: results from a randomised trial.
Yes
No
Written by
Auli Tyagi
Auli is a skilled content writer with 6 years of experience in the health and lifestyle domain. Turning complex research into simple, captivating content is her specialty. She holds a master's degree in journalism and mass communication.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
What are the home remedies to get rid of mosquitoes in Hindi |मच्छर भगाने के घरेलू उपाय क्या हैं
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत गर्भवती महिला को मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
Menstrual cup use in Hindi | मेंस्ट्रुअल कप क्या है और कैसे करें इसका उपयोग
Benefits of Applying oil in the navel in Hindi | नाभि में तेल लगाने से सुधर सकती है सेहत
What is Autism in Hindi | जानें ऑटिज्म के बारे में सब कुछ
What is Autism in Hindi | जानें ऑटिज्म के बारे में सब कुछ
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |