Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Fertility Problems
12 September 2023 को अपडेट किया गया
Medically Reviewed by
Dr. Shruti Tanwar
C-section & gynae problems - MBBS| MS (OBS & Gynae)
View Profile
प्रेग्नेंसी की प्रक्रिया में फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) की अहम भूमिका है और इसलिए इनका स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है. ये दो पतली नलियाँ होती हैं जो यूटरस के दोनों ओर से निकल कर ओवरी से जुड़ती हैं. ओवरी में बनने वाले एग इन्हीं ट्यूब्स से होते हुए यूटरस तक पहुँचते हैं. हर एक मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान जब ओवरी से एग निकलता है तो फैलोपियन ट्यूब ही इनको यूटरस तक ट्रांसपोर्ट करती हैं. इस दौरान सेक्स होने पर स्पर्म फैलोपियन ट्यूब में ही एग से मिलते हैं और इनके आपस में फर्टिलाइज़ होने पर प्रेग्नेंसी की प्रक्रिया आगे बढ़ती है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि फैलोपियन ट्यूब क्या होता है (fallopian tube kya hota hai), और फैलोपियन ट्यब ब्लॉक होने के लक्षण (fallopian tube block symptoms in hindi) क्या होते हैं
फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज एक ऐसी स्थिति है जहाँ किसी महिला की दोनों या फिर एक फैलोपियन ट्यूब पूरी या आंशिक रूप से बंद हो जाती है. ऐसा होने पर ओवरी से लेकर यूटरस तक का रास्ता ब्लॉक होने लगता है और एग सामान्य रूप से ट्रेवल नहीं कर पाता. इस रुकावट के कारण एग और स्पर्म के मिलने और उनके फर्टिलाइजेशन में बाधा उत्पन्न होती है और प्रेग्नेंसी में दिक्कत आने लगती है.
बंद ट्यूब्स को अक्सर कुछ ख़ास लक्षणों से पहचाना जा सकता है. आइये आपको बताते (fallopian tube block symptoms in hindi) हैं इसके लक्षण.
अक्सर फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज का तब तक पता नहीं चलता जब तक कि पति-पत्नी को प्रेग्नेंसी में दिक्कत न होने लगे. इसी तरह कुछ और भी ऐसे संकेत हैं (fallopian tube block symptoms in hindi) जो ट्यूब ब्लॉकेज की तरफ इशारा करते हैं; जैसे कि
अगर लगातार अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बावजूद प्रेग्नेंसी न हो पाये तो ऐसे में सबसे पहले फैलोपियन ट्यूब में संभावित ब्लॉकेज को चेक किया जाता है क्योंकि ट्यूब बंद होने के कारण एग और स्पर्म के फर्टिलाइज़ेशन में रुकावट पैदा हो जाती है.
फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज में महिला को रुक-रुक कर या लंबे समय तक पेल्विक पेन भी होता है. दर्द की तीव्रता हल्के या तेज़ होने के साथ ही पेल्विस के एक या दोनों तरफ होती है. इसका कारण अक्सर पेल्विक की सूजन या एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) होता है.
फैलोपियन ट्यूब के बंद होने पर अक्सर सेक्स के दौरान तेज़ दर्द या परेशानी होती है, खासकर पेल्विक एरिया में सूजन या एढेशन होने सेक्स बेहद तकलीफ़देह होता है.
पीरियड्स की अनियमितता भी फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज का एक संकेत है जो एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) जैसी अंडरलाइन कंडीशन के कारण हो सकती है.
कुछ मामलों में, फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज (tube blockage symptoms in hindi) होने पर एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic Pregnancy) भी हो जाती है जिसमें फर्टिलाइज़ेशन के बाद अंडा यूटरस के बाहर या फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tubes) के भीतर ही विकसित होने लगता है. ऐसा होने पर मिसकैरेज के साथ-साथ पेट में दर्द, वेजाइनल ब्लीडिंग और कंधे में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
बंद ट्यूब्स के लक्षण (fallopian tube band hone ke lakshan) जानने के बाद आइये अब बात करते हैं इसके कारणों के बारे में.
फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कई कारण हो सकते हैं; जैसे कि
यह एक इंफेक्शन है जो महिला के रिप्रोडक्टिव सिस्टम में फैल जाता है और अक्सर क्लैमाइडिया (chlamydia) या गोनोरिया (Gonorrhea) जैसे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों (sexually transmitted diseases) के कारण होता है. इससे फैलोपियन ट्यूब में सूजन और घाव होने लगते हैं और ट्यूब्स में रुकावट पैदा हो जाती है.
इस स्थिति में यूटरस की भीतरी लाइनिंग एंडोमेट्रियम (endometrium) के टिशूज़ यूटरस से बाहर निकालकर आस-पास के अंगों में बढ्ने लगते हैं जिसमें फैलोपियन ट्यूब भी शामिल है. इससे ट्यूब्स में चिपकाव और ब्लॉकेज होने लगता है.
रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स के अलावा पेट या पेल्विक एरिया से जुड़ी चोट के लिए की जाने वाली सर्जरी के कारण भी स्कार टिशू बन सकते हैं जिससे फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज की समस्या सकती है.
कभी- कभी कुछ महिलाएँ फैलोपियन ट्यूब में स्ट्रक्चरल डिफ़ेक्ट्स के साथ ही पैदा होती हैं जिससे आगे चलकर इनमें ब्लॉकेज पैदा हो जाती है.
इसे भी पढ़ें : आख़िर क्या होता है एचएसजी टेस्ट?
फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का ट्रीटमेंट कई बातों पर निर्भर है; जैसे कि ब्लॉकेज का प्रतिशत क्या है और यह किस कारण से हुआ है. सामान्य रूप से ब्लॉकेज के उपचार के लिए इन तरीक़ों का प्रयोग किया जाता है.
ट्यूब्स की रुकावट किसी अंडरलाइन इन्फेक्शन; जैसे कि पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (Pelvic Inflammatory Disease) के कारण होने पर सबसे पहले एंटीबायोटिक दवाएँ दी जाती हैं.
जिन मामलों में रुकावट स्ट्रक्चरल डिफ़ेक्ट्स, एढेशन या फिर ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण होती है वहाँ कुछ खास तरह की सर्जिकल प्रक्रियाओं के द्वारा ट्यूब्स की रिपेयर, ब्लॉकेज को हटाना और फैलोपियन ट्यूब को उसकी सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जाता है. इसके लिए ट्यूबल रीएनेस्टोमोसिस (Tubal reanastomosis) जैसी सर्जिकल प्रोसेस का सहारा लिया जाता है जिसमें ट्यूब के बंद हिस्सों को हटा कर स्वस्थ हिस्सों को फिर से जोड़ा जाता है. इसके अलावा सैल्पिंगेक्टोमी (Salpingectomy) भी एक उपाय है जिसमें ब्लॉक्ड ट्यूब को ही हटा दिया जाता है.
यूटरस के नज़दीक रुकावट होने पर ट्यूबल कैन्युलेशन नामक प्रक्रिया भी अपनायी जाती है जिसमें बंद फैलोपियन ट्यूब में एक कैथेटर डाल कर ब्लॉकेज को दूर करने की कोशिश की जाती है.
फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉकेज का सफलतापूर्वक इलाज न हो पाने पर या किसी अन्य कारण से इंफर्टिलिटी होने पर आईवीएफ (IVF) तकनीक का सहारा लिया जाता है ताकि गर्भधारण हो सके.
बंद फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube hindi) के साथ प्राकृतिक रूप से गर्भवती होना बेहद कठिन है, क्योंकि ब्लॉकेज के कारण एग और स्पर्म का फर्टिलाइज़ेशन नहीं हो पाता. हालाँकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि ब्लॉकेज कितनी है, किस जगह पर है और दोनों ट्यूब्स में है या एक में.
यदि एक फैलोपियन ट्यूब बंद है जबकि दूसरी खुली है और ठीक से काम कर रही है तो ऐसे में प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करना संभव है. लेकिन अगर दोनों फैलोपियन ट्यूब पूरी तरह से बंद हैं, तो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण की संभावना काफ़ी कम हो जाती है.
फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज एक ऐसी स्थिति है जिससे न केवल प्रेग्नेंसी में रुकावट आ सकती है; बल्कि एक्टोपिक प्रेग्नेंसी जैसी खतरनाक समस्या तक पैदा हो सकती है जो जीवन के लिए खतरा बन जाती है. इसलिए अगर आप को भी इस से जुड़े लक्षण दिखाई दें तो बिना देरी के अपने डॉक्टर से मिलें.
1. Sun N, Wei L, Chen D, Gao W, Niu H, He C. (2017). Clinical observation of fallopian tube obstruction recanalization by ozone.
2. Ambildhuke K, Pajai S, Chimegave A, Mundhada R, Kabra P. (2022). A Review of Tubal Factors Affecting Fertility and its Management. Cureus.
Tags
Yes
No
Medically Reviewed by
Dr. Shruti Tanwar
C-section & gynae problems - MBBS| MS (OBS & Gynae)
View Profile
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Coconut During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में नारियल खाना अच्छा होता है?
Quinoa During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में कीनुआ खाना सुरक्षित है?
Breast Lump Meaning in Hindi | ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान ब्रेस्ट में गांठ बनने का खतरा कब होता है?
Fenugreek powder in Hindi | किचन से लेकर सेहत तक ये होते हैं मेथी पाउडर के फ़ायदे
Adenomyosis vs Endometriosis in Hindi | फर्टिलिटी पर कैसे होता है एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस का असर?
Endometrial Polyps in Hindi| गर्भधारण की मुश्किलें बढ़ा सकता है एंडोमेट्रियल पॉलीप्स!
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |