Lowest price this festive season! Code: FIRST10
In Vitro Fertilization (IVF)
12 September 2023 को अपडेट किया गया
पिछले कुछ वर्षों में आईवीएफ तकनीक उभर कर सामने आई है. यक़ीनन आपने भी आईवीएफ का नाम सुना होगा, और हो सकता है कि आईवीएफ (IVF) के बारे में तरह-तरह की जानकारी ने आपको कंफ्यूज़ भी कर दिया हो. अगर आपका जवाब 'हाँ' है, तो चिंता न करें, क्योंकि इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको आईवीएफ के बारे में कुछ बेसिक जानकारी; जैसे कि आईवीएफ क्या होता है (IVF kya hota hai) या (IVF ka matlab kya hota hai), आईवीएफ की प्रोसेस क्या होती है (IVF ki process), जैसे आम सवालों के जवाब देंगे.
आईवीएफ (IVF) का पूरा नाम इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (In Vitro Fertilization ) है. यह एक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है और यह ट्रीटमेंट उन कपल्स के लिए होता है, जो कई बार कोशिश करने के बाद भी नेचुरल तरीक़े से बेबी को जन्म नहीं दे पाते हैं. इस प्रोसेस में एक महिला पार्टनर के एग्स और पुरुष पार्टनर के स्पर्म को लैब में आर्टिफिशियल तरीक़े से फर्टिलाइज़ किया जाता है. जब यह एक भ्रूण (एम्बियो) के रूप में डेवलप हो जाता है, तो इसे महिला पार्टनर के गर्भ में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस प्रोसेस से जन्म लेने वाले बेबी को टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) कहा जाता है. आईवीएफ को हिंदी में भ्रूण प्रत्यारोपण कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें : IVF से जुड़ी आम बातें : जानें क्या है सच और क्या है मिथ!
आमतौर पर आईवीएफ की ज़रूरत तब पड़ती है, जब नेचुरल तरीक़े से गर्भधारण कर पाना लगभग असंभव हो जाता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स आईवीएफ का सुझाव देते हैं. यहाँ पर हम कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फर्टिलिटी से संबंधित समस्या की ओर इशारा करते हैं और ऐसे में आईवीएफ को एक विकल्प के तौर पर देखा जाता है.
यह एक ऐसी स्थिति होती है, जब एक महिला के शरीर में एग्स ठीक तरीक़े से रिलीज़ नहीं हो पाते हैं, जिसके कारण गर्भधारण में समस्या आती है. ऐसी स्थिति में आईवीएफ को एक सुरक्षित और सफल विकल्प के तौर पर अपनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : IVF के बाद इस तरह दिखते हैं प्रेग्नेंसी के लक्षण!
फैलोपियन ट्यूब का खराब या ब्लॉक होना एक महिला के लिए गर्भधारण को बहुत मुश्किल बना देता है. ऐसी स्थिति में ओवरी से एग्ज रिलीज़ नहीं हो पाते हैं और एग से स्पर्म नहीं मिल पाते है.
इस डिसऑर्डर से पीढ़ित महिलाओं के गर्भाशय (Uterus) के बाहर असामान्य रूप से टिश्यू का डेवलप हो जाते हैं और यह फैलोपियन ट्यूब, ओवरी व गर्भाशय को प्रभावित करते हैं.
इसे भी पढ़ें : शुरू से लेकर अंत तक ऐसी होती है आईवीएफ की प्रोसेस
महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी के कई कारणों में से एक है यूटेराइन फाइब्रॉइड्स. ऐसी स्थिति में एक महिला के गर्भाशय (यूट्रस) का शेप और साइज़ बदल सकता है. मामलों में गर्भाशय के निचले हिस्से यानी कि सर्विक्स बदलाव भी देखे जाते हैं.
ऐसा नहीं है कि फर्टिलिटी से संबंधित समस्या हमेशा महिलाओं को ही होती है. इनफर्टिलिटी की समस्या पुरुष पार्टनर को भी हो सकती है. स्पर्म की लो क्वालिटी और क्वांटिटी होने पर नेचुरल तौर पर गर्भधारण नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में आईवीएफ (IVF) के साथ-साथ आईसीएससी (ICSC) का उपयोग किया जाता है.
कुछ मामलों में देखा गया है कि आनुवंशिक विकार (जेनेटिक डिसऑर्डर) के चलते भी नेचुरल तरीक़े से गर्भधारण नहीं हो पाता है.
इसे भी पढ़ें : आईवीएफ के बाद इन 10 बातों का रखें ध्यान!
हर तरह के चेकअप करवाने के बाद भी जब इनफर्टिलिटी का सटीक कारण पता नहीं चल पाता है, तो ऐसी स्थिति को अस्पष्टीकृत इनफर्टिलिटी की स्थिति कहा जाता है. ऐसी स्थिति में आईवीएफ को एक बेहतर विकल्प माना जाता है.
जवाब : जब बात आईवीएफ की आती है, तो सबसे पहले कपल्स के मन में सवाल आता है कि क्या यह एक दर्दनाक प्रोसेस है! बता दें कि आईवीएफ प्रोसेस की अलग-अलग स्टेज के दौरान पेट में मरोड़ जैसी असुविधा का अनुभव हो सकता है, जिसमें फर्टिलिटी दवाएँ देना और एग रिट्रीवल भी शामिल हैं.
जवाब : औसतन आईवीएफ प्रोसेस में लगभग 6 से 8 सप्ताह लगते हैं. लेकिन स्टेप के अनुसार हर पेशेंट का शरीर अलग प्रतिक्रिया कर सकता है.
जवाब : औसतन भारत में आईवीएफ प्रोसेस का खर्च 75000 रुपये से लेकर 1,25,000 रुपये तक आ सकता है. हालाँकि, पेशेंट की मेडिकल कंडीशन के आधार पर इस खर्च में बदलाव हो सकता है.
जवाब : भ्रूण (एम्बियो) की क्वालिटी में कमी, क्रोमोसोमल और गर्भाशय की असामान्यताओं, खराब ओवेरियन रिस्पोंस, कपल की उम्र, और खराब जीवनशैली, आदि आईवीएफ साइकिल के फेल होने का सामान्य कारण हो सकते हैं.
जवाब : आईवीएफ की प्रोसेस में एक महिला पार्टनर के शरीर में 10 से 15 एग्ज को बनाया जाता है और फिर उन्हें बाहर निकालकर लैब में पुरुष पार्टनर के स्पर्म के साथ मिलाकर फर्टिलाइज़ किया जाता है. इससे जो एम्बियो डेवलप होता है, उसे महिला पार्टनर के यूटरस में ट्रांसफर किया जाता है.
उम्मीद है कि इस आर्टिकल के ज़रिये आपको आईवीएफ के बारे में ज़रूरी जानकारी मिल गई होगी.
आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है, जो आपकी ज़िंदगी में उम्मीद की किरण ला सकता है. अगर आप काफ़ी समय से गर्भधारण की कोशिश में नाकाम हो रहे हैं, तो आप इस पर एक बार विचार कर सकते हैं.
रेफरेंस
1. Petrie KF, Carter RM, Sadighi A, Choong AM, Davies AH, Wong AL. (2015) An IVF pregnancy, a neck lump and shortness of breath.
2. Choe J, Shanks AL. (2023). In Vitro Fertilization.
3. Globevnik Velikonja V, Lozej T, Leban G, Verdenik I, Vrtačnik Bokal E. (2015). The Quality of Life in Pregnant Women Conceiving Through in Vitro Fertilization. Zdr Varst.
Tags
Yes
No
Written by
Mittali Khurana
Mittali is a content writer by profession. She is a dynamic writer with 04+ years of experience in content writing for E-commerce, Parenting App & Websites, SEO.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Blocked Fallopian Tubes in Hindi | फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक होने से कैसे होता है गर्भधारण पर असर?
Coconut During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में नारियल खाना अच्छा होता है?
Quinoa During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में कीनुआ खाना सुरक्षित है?
Breast Lump Meaning in Hindi | ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान ब्रेस्ट में गांठ बनने का खतरा कब होता है?
Fenugreek powder in Hindi | किचन से लेकर सेहत तक ये होते हैं मेथी पाउडर के फ़ायदे
Adenomyosis vs Endometriosis in Hindi | फर्टिलिटी पर कैसे होता है एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस का असर?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |