Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Pregnancy Journey
8 August 2023 को अपडेट किया गया
प्रेग्नेंसी के दौरान बौड़ी को हाइड्रेटेड रखना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए आपको हर रोज़ कम से कम 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से एमनियोटिक फ्लुइड और ब्लड की सही मात्रा मेंटेन करने में भी मदद मिलती है. लेकिन कई बार महिलाएं इस बात को लेकर कनफ्यूज़ रहती हैं कि उन्हें प्रेग्नेंसी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं. आज इस पोस्ट में आपको बताते हैं कि प्रेग्नेंसी में गुनगुना या गर्म पानी पीना सही है या नहीं.
आप निश्चिंत हो कर pregnancy me garam pani pi sakte hai लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि पानी तेज़ गर्म न हो वरना मुंह और भोजन नली की स्किन डैमेज हो सकती है.
प्रेग्नेंसी में गरम पानी पीने के कई फायदे होते हैं जैसे कि
अधिकतर महिलाओं को प्रेग्नेंसी की शुरुवात में मॉर्निंग सिकनेस और वोमिटिंग की दिक्कत होती है. इस तरह की समस्याओं के लिए भी आप pregnancy me garam pani pi sakte hai. आप सोने से पहले और सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पीना शुरू करें जिससे आप तुरंत सुधार महसूस करेंगी.
2. हार्टबर्न में फायदेमंद
अधिकतर महिलाओं को प्रेग्नेंसी की शुरुवात में मॉर्निंग सिकनेस और हार्ट बर्न की दिक्कत होती है. लेकिन सोने से पहले और सुबह उठकर एक गिलास गुनगुना पानी पीने से इन समस्याओं में भी कमी आने लगती है.
प्रेग्नेंसी में कब्ज एक बड़ी समस्या है जिसका असर डाइजेशन पर भी पड़ता है. कई बार होने वाली माँ को लगातार कब्ज के कारण फिशर जैसा रोग तक हो जाता है. इसके लिए भी pregnancy me garam pani pina chahiye. हल्का गरम पानी पीने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या नहीं होती. इसके अलावा गर्म पानी शरीर के सारे टॉक्सिन्स को यूरिन के द्वारा बाहर निकाल देता है जिससे बौड़ी डिटौक्सीफाइ भी होती रहती है.
गरम पानी पीने से प्रेग्नेंसी में अक्सर होने वाले कोल्ड में भी राहत मिलती है. इमम्युनिटी कम हो जाने के कारण होने वाली माँ को अक्सर इन्फेक्शन जल्दी पकड़ते हैं और ऐसे में सर्दी जुखाम होना सामान्य है. कोल्ड होने पर गुनगुना पानी पीने से गला साफ रहता है और ठंड के कारण होने वाली सर्दी में भी जल्दी आराम आता है.
अब आप ये जान गयी हैं कि प्रेग्नेंसी में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं. आइये अब बताते हैं कि इसे किस तरह और किन सावधानियों के साथ पीना चाहिए.
दिन भर में 8 से 10 गिलास सादा पानी ज़रूर पियें.
नार्मल पानी के साथ दो तीन गिलास गुनगुना पानी पीना एक बेस्ट कौंबिनेशन है.
गर्भावस्था के दौरान हमेशा हल्का गुनगुना पानी पियें.
बहुत अधिक गर्म पानी पीने से बचें.
2-3 गिलास गर्म या गुनगुना पानी पीना काफी है.
गुनगुने पानी को थोड़ी-थोड़ी देर में और कम मात्रा में पियें.
पुराने पानी को बार-बार गर्म करके पीने से बचें.
प्रेग्नेंसी एक नाजुक दौर है और इसमें शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. याद रखें कि गरम पानी नौरमल पानी का विकल्प नहीं है इसलिए पर्याप्त मात्रा में सादा पानी पीना न भूलें. गरम पानी के अपने कुछ खास फायदे हैं इसलिए मौड़रेट क्वान्टिटी में गुनगुना या गर्म पानी पीने से आप इसके लाभ उठा सकती हैं.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Treatment to Prevent Infertility in Women in Hindi | महिलाओं को इनफर्टिलिटी से बचाते हैं ये 4 उपाय
Fertility Diet for Men in Hindi | पुरुषों को किस तरह की फर्टिलिटी डाइट फॉलो करना चाहिए?
Is Soft Plush Ball Safe for Baby in Hindi | क्या बेबी के लिए सॉफ्ट प्लश बॉल सुरक्षित होती है?
5 Tips for Every New Mom in Hindi | हर न्यू मॉम के काम आएँगी ये टिप्स
5 Tips for Mothers to Overcome Stress in Hindi | डिलीवरी के बाद इस तरह करें तनाव को दूर
Top 5 Postpartum Foods for Faster Recovery in Hindi | डिलीवरी के बाद जल्दी रिकवर होने में मदद करेंगे ये फूड्स
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |