Lowest price this festive season! Code: FIRST10
Ayurveda & Homepathy
15 September 2023 को अपडेट किया गया
आयुर्वेदिक और हर्बल दुनिया में मंजिष्ठा का एक विशेष स्थान है. इसका उपयोग काफ़ी समय से कई प्रकार की हेल्थ संबंधित समस्याओं को ठीक करने में होता आ रहा है. यह त्वचा से लेकर शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में यह काम आता है. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको डिटेल में बताते हैं कि मंजिष्ठा क्या है, मंजिष्ठा के क्या फ़ायदे (Manjistha ke fayde in Hindi) होते हैं, मंजिष्ठा को कैसे इस्तेमाल किया (Manjistha uses in Hindi) जाता है.
मजीठ नाम के पौधे की जड़ को मंजिष्ठा कहा जाता है. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम रूबिया कॉर्डिफोलिया एल (Rubia Cordifolia L) है. मंजिष्ठा जो कि एक प्राकृतिक औषधि है, हमारे शरीर और त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदे होता है. आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है.
मंजिष्ठा ब्लड को नेचुरल तरीक़े से साफ़ करता है और शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालता है. इसके गुणों के कारण ही इसे त्वचा के लिए वरदान माना जाता है. यह दाग- धब्बे, खुजली और स्किन डिसऑर्डर को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा मंजिष्ठा के और भी कई लाभ है; जैसे कि-
मंजिष्ठा त्वचा पर होने वाली खुजली और सूजन पर भी काम करता है. इसके अलावा, अगर आपके चेहरे की चमक कम हो गई है, तो आप मंजिष्ठा का उपयोग कर सकते हैं. रात में सोने से पहले मंजिष्ठा का तेल लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें, और अच्छी तरह से मसाज करें. इससे शरीर के ब्लड फ्लो में सुधार होता है, जिससे त्वचा की चमक बनी रहती है. एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के कारण मंजिष्ठा पिंपल और एक्ने जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं पर भी इफेक्टिव तरीक़े से काम करता है. इसके अलावा, अगर आपकी त्वचा पर रैशेज हो रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : त्वचा से संबंधित इन समस्याओं को न करें नज़रअंदाज!
अगर आपको पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द महसूस होता है, तो आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह औषधि न सिर्फ़ आपको पीरियड्स के दर्द से राहत दे सकती है; बल्कि इस दौरान होने वाली अधिक ब्लीडिंग की समस्या को भी ठीक कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए किसी चमत्कारी टॉनिक से कम नहीं है अशोकारिष्ट!
मंजिष्ठा में मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकत देते हैं और शरीर की रोग-प्रतिरोधक को क्षमता को बढ़ाते हैं. साथ ही, शरीर में खून की कमी होने पर भी मंजिष्ठा का उपयोग किया जा सकता है. इससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है और आपको जल्दी थकान महसूस नहीं होती है.
मंजिष्ठा एंटी- डायबिटीक गुणों से भरपूर होता है, इसलिए यह डायबिटीज और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. साथ ही, इसका इस्तेमाल वज़न कम करने के लिए भी किया जाता है.
मंजिष्ठा गुर्दे की समस्या के लिए भी काफ़ी फ़ायदेमंद है. इसका सेवन करके पथरी और गुर्दे से संबंधित समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.
कुछ रिसर्च की मानें तो मंजिष्ठा कैंसर के खतरे को कम कर सकता है. दरअसल, मंजिष्ठा में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं. ये तत्व शरीर के खराब होने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और शरीर को नुक़सान से बचाते हैं. इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम हो जाता है.
मंजिष्ठा को कई अलग-अलग रूपों में इस्तेमाल किया जा सकता है; जैसे- मंजिष्ठा जूस, चूर्ण या पाउडर, कैप्सूल और क्रीम आदि. हालाँकि, इनमें से मंजिष्ठा पाउडर का अधिक उपयोग होता है. मंजिष्ठा पाउडर आपको हेल्थ स्टोर पर
आसानी से मिल सकता है. आप मंजिष्ठा पाउडर को इस तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं;
एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों को बढ़ाने के लिए आप अपनी पसंदीदा स्मूदी में एक चम्मच मंजिष्ठा पाउडर मिलाएं.
मंजिष्ठा पाउडर को शहद या घी के साथ मिलाएं और इसका पेस्ट बनाएँ. इसके बाद आप इसका सेवन कर सकते हैं.
पानी उबालें और उसमें एक चम्मच मंजिष्ठा पाउडर मिलाएं. थोड़ी देर बाद इस चाय को पी लें.
सूप, करी, या किसी अन्य डिश की न्यूट्रिशनल वैल्यू को बढ़ाने के लिए मंजिष्ठा पाउडर को उसमें छिड़कें.
मंजिष्ठा का सेवन हर किसी के लिए फ़ायदेमंद हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि हर व्यक्ति पर इसका असर अलग हो सकता है. इसलिए इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें. इसके अलावा इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें. अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से आपको नुक़सान हो सकता है. गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माँओं को भी बिना डॉक्टर की सलाह के इसका उपयोग नहीं करना चाहिए. किसी भी तरह की एलर्जी महसूस होने पर आपको इसका उपयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए.
1. Wen M, Chen Q, Chen W, Yang J, et al. (2022). A comprehensive review of Rubia cordifolia L.: Traditional uses, phytochemistry, pharmacological activities, and clinical applications.
2. Chandrashekar BS, Prabhakara S, Mohan T, et al. (2018). Characterization of Rubia cordifolia L. root extract and its evaluation of cardioprotective effect in Wistar rat model.
Tags
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Heavy Bleeding During Periods in Hindi | पीरियड्स में अधिक ब्लीडिंग से परेशान? ये उपाय करेंगे आपकी मदद!
Benefits of Butterfly Exercise During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में बटरफ्लाई एक्सरसाइज करने के 11 फ़ायदे
Pasta During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में पास्ता खा सकते हैं?
Unexpected Pregnancy While Breastfeeding in Hindi | क्या स्तनपान के दौरान भी हो सकती हैं आप प्रेग्नेंट?
IVF Process in Hindi | शुरू से लेकर अंत तक ऐसी होती है आईवीएफ की प्रोसेस
Amla During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में आँवला खा सकते हैं?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |